एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे शुक्र के राशि परिवर्तन पर. 15 अप्रैल से शुक्र मीन राशि में आ रहे है. शुक्र मीन राशि में उच्चे के माने जाते हैं. कार्य सफल होंगे, शुक्र लाभ देगा, धन ऐश्वर्य मिलेगा. अब तक शुक्र कुम्भ राशि में थे, सुखी होने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें. गुलाब जल डालकर पानी से नहाएं. लक्ष्मी जी को गुलाब का फूल चढ़ाएं, गुलाब का परफ्यूम लगाएं.
At Astro Uncle today we will talk about the change on Venus. Since April 15 Venus is coming in Pisces. Venus is considered to be high in the zodiac sign. Work will be successful. Venus give high profit. Wealth will be increased. So far Venus was in Aquarius zodiac, use rose water to be happy. Bathe with rose water. Plate flowers to Lakshmi ji. use perfume of rose.