एस्ट्रो अंकल में आज हम आपको बताएंगे मंगल उत्सव के सही तरीके की इसके अलावा और बात होगी घर में पूजा पाठ की और मांगलिक उत्सव के सही तरीके की. घर से निकलते समय केसर में गंगाजल मिलाकर अपने कण्ठ पर तिलक करें. घर में हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में मंदिर हो. घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का हो. घर के मंदिर के आसपास कोई गंदगी ना हो. मंदिर का सही रंग हल्का पीला या नारंगी होता है. घर के मंदिर में हमेशा हल्की पीली लाइट का प्रयोग करना चाहिए. मंदिर में गहरे नीले रंग का प्रयोग ना करें.
In Astro Uncle we will talk about Mangal Utasav. Apart from this we will also talk about the right way of performing pooja in your house. Watch video.