एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे अगर आपके पास कुंडली नहीं हैं तो कैसे करियर के लिए क्या उपाय कर सकते हैं. रोजगार के अनुसार रत्न धारण करें, ग्रह बलवान होंगे, सफलता मिलेगी. सेल्स-मार्केटिंग, होटल, पेय पदार्थ, दूध का बिजनेस या ऐसी किसी कंपनी में नौकरी करने वाले मोती धारण करें. पुलिस, डिफेंस, मेडिकल, प्रॉपर्टी, पेंट, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक सामान का बिजनेस या इन चीजों का काम करने वालों के लिए मूंगा लाभदायक होता है. मंगलवार को अनामिका उंगली में तांबे में मूंगा धारण करें.