एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे शनि के प्रकोप से अपने आपको बचाएं. शनि धनु राशि में है और वक्री है, मंगल मिथुन राशि में आएगा, शनि मंगल का समसप्तक योग बनेगा, सेहत खराब हो सकती है. दुर्घटना हो सकती है, नौकरी और व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है, बच्चों की पढ़ाई पर असर हो सकता है.