एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे ध्यान लगाने से आपको सफलता मिलेगी. ध्यान आएगा, थकान दूर होगी, एनर्जी मिलेगी, काम में मन लगेगा. मेडिटेशन करने से काम करने में मन लगता है, पढ़ाई अच्छी होती है,यादाश्त तेज होती है, तनाव से मुक्ति मिलती है. अपनी आंके बंद करके शांत हो जाएं, चिंताओं से दूर होकर शून्य में चले जाएं. ध्यान लगाने से मुश्किल काम भी बन जाने हैं, कष्ट की अनुभूति नहीं होती है, ध्यान लगाने से ग्रहों के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है.