एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कुंडली में दो शादी के योग के बार में. कुंडली में दो शादी का योग बनने से बहुत परेशानी होती है, दो शादी का योग होने पर पति और पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैं. दूसरी शादी की नौबत आ जाती है, तलाक हो जाता है, इन सबका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है. कुंडली के पहले या सातवें घर में दो ग्रह बैठे हों, कुंडली के पहले या सातवें घर में यूरेनस ग्रह हो, कुंडली में मांगलिक योग हो कुंडली के आठवें घर में राहु, केतु, शनि और मंगल हो, सातवें और पांचवें घर का आपसी संबंध बने, शनि की साढ़ेसाती हो तो. पुरुष शुक्रवार का व्रत रखें, सफेद कपड़े दान करें, महिलाएं गुरुवार का व्रत रखें, गुड़ दान करें, शनि, राहु, केतु की शांति के लिए उपाय करें.