एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कब आती है शादी में मुश्किलें. सूर्य कुंडली में पहले घर में हो या सप्तम भाव में हो तो शादी में मुश्किलें आती हैं. रोज सुबह सूर्य नमस्करा करें, लाल रंग के कपड़े ना पहनें, जल में शहद डालकर सूर्य को अर्ध्य दें. गुड़ खाकर पानी पीने के बाद विवाह का प्रस्ताव लेकर जाएं, लड़के या लड़की की मां गुड़ ना खाएं.