एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बरसात में अपना ख्याल कैसे रखें, दूषित जल और दूषित खाना खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है, पेट, ड्रीहाइड्रेशन की परेशानी हो जाती है. मंगल कर्क राशि में नीच का है, मंगल पाचन शक्ति का कारक है, मंगल के खराब होने से पेट संबंधी बीमारियां होती हैं.