एस्ट्र्रो अंकल आज आपको बताएंगे महायोग से कैसे मिलेगा महालाभ. 7 मार्च, बुधवार को शनि और मंगल का मिलन होगा, मंगल धनु राशि में आएगा, कर्क, तुला, और कुंभ राशि वालों को लाभ होगा. मिथुन, धनु, और मीन राशि के लोगों को सावधान रहना होगा, बाकी राशियों पर कोई एसर नहीं होगा. अमृतसिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग है, उपाय करने से करियर में लाभ मिलेगा, प्यार में सफलता मिलेगी, विदेश जाने का मौका मिलेगा.