स्मरण शक्ति अगर अच्छी न हो तो दैनिक जीवन में ही अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्मरण शक्ति ठीक न होने का नुकसान गृहस्थ, विद्यार्थी, नौकरीपेशा और हर आयुवर्ग के लोगों को होता है. ऐसे में आपके एस्ट्रो अंकल लेकर आए हैं स्मरण शक्ति बढ़ाने के अचूक उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपने भविष्य को चमका सकते हैं. जिसकी जितनी स्मरण शक्ति होती है वह व्यक्ति उतना ही शक्तिशाली और सुखी समझा जाता है. खराब स्मरण शक्ति वाले चंद्रमा बुध या गुरु कितना बलवान है कुंडली में दिखाकर पता करवा सकते हैं. इसके लिए मोती, पन्ना, या पुखराज धारण करना होगा. गणेश रुद्राक्ष धारण करने से और अधिक फायदा मिलता है. देखें हमारा खास कार्यक्रम, 'एस्ट्रो अंकल.'
Memory power is the greatest blessing for successful life. A person with bad memory faces lot of trouble and humiliation in his life. Success also affected by it. In this case you can enhance your memory power with such exercise shown in this special Episode of Astro Uncle.