एस्ट्रो अंकल से आज जानेंगे कैसे शनिवार को खास बनाया जाए. काले तिल चबाकर काम करने जाएं, काम बनेंगे.शनिवार को केतु का मघा नक्षत्र है, केतु पर शनि की दृष्टि है, उपाय से केतु दोष को दूर कर सकते हैं. व्यक्ति के किसी अंग में परेशानी हो, वो धोखेबाज हो, उसके अंदर चिड़चिड़ापन हो, जल्दी नजर लग जाती हो तो केतु दोष हो सकता है. सैलरी संबंधी परेशानी हो, अंग दोष,बच्चे की आवाज साफ न हो तो केतु दोष हो सकता है.