आज ऐस्ट्रो अंकल में आपको बताएंगे सूर्य देव के राशि परिवर्तन के बारे में. सूर्य देव एक महीने से कर्क राशि के अंदर गोचर कर रहे थे अब प्रकाश के कारण सिंह राशि के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. ऐस्ट्रो अंकल में जानिए सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन का आपके भाग्य के ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है. साथ ही ये भी जानें कि सूर्य देव की स्थति परिवर्तन के दुष्प्रभाव से कैसे बचें. लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि आने वाले दिन को कैसे बनाए भाग्यशाली.
Today in our show Astro Uncle astrologer Shiromani Sachin will tell you about the zodiac change of Sun. what are the consequences of this zodiac change of sun in your fortune? How to skip with side effects of this change in the position of sun? Also know the exact prediction of your zodiac. But first of all know, how to make your upcoming day lucky and fruitful.