आज हम आपको कामदा एकादशी के बारे में बताएंगे. कामदा एकादशी व्रत से अधूरी मनोदशा पूरी होती है. रुका हुआ काम पूरा होता है, अटका हुआ धन होता है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी मनायी जाती है, मंगलवार को एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत रखा जाता है, भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, इस व्रत को रखने से कष्टों से छुटकारा मिलेगा. व्रत रखने से मनोकामनाएं पूरी होंगी, धन-दौलत, शिक्षा का लाभ मिलेगा. पति और बच्चों की बुरी आदतें खत्म होती है.
Today we will tell you about Kamada Ekadashi. Kamada Ekadashi fulfills your dreams. Halted work is done. Kamada Ekadashi is celebrated in the month of Chaitra month. This year Kamada Ekadashi is being celebrated on Tuesday. On this day Lord Vishnu is worshiped, keeping this fast will get you relief from suffering. Our guru will tell you all the ways to please lord Vishnu. Do watch this show.