एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं परंपराओं के महत्व के बारे में.... प्रत्येक परंपरा के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक कारण जरुर होता है, परंपराओं को मानने से लाभ मिलात है. सप्ताह में एक दिन व्रत जरुर रखना चाहिए, व्रत रखने से या केवल फल खाने से पाचन क्रिया को आराम मिलता है. व्रत रखने से शरीर निरोगी रहता है, देवी-देवता भी प्रसन्न रहते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं.