एस्ट्रो अंकल आज आपके खास शो में आपको बताएंगे गुड़ से होने वाले फायदों के बारे में. ठंड के दिनों में गुड़ खाएं, गुड़ सूर्य और मंगल का कारक है, गुड़ दान करने से सूर्य बलवान होता है, मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. गुड़ खाने से मांगलिकों का भला होता है, मांगलिकों की शादी जल्दी हो जाती है, सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ मिलता है. कंप्यूटर, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वालों को गुड़ खाना चाहिए. गुड़ खाने से शरीर को ताकत मिलेती है, गुड़ खाने से शरीर को ताकत मिलती है, खाना खाने के बाद गुड़ खाने से खाना ठीक से हजम होता है, हड्डियां मजबूत होती हैं, खून बढ़ता है.
In our show Astro Uncle we will tell you about the benefits of jaggery. Eat jaggery in the cold days. donating jaggery, the sun is strong, honor and wealth are attained. For Mangalis it is good to eate jaggery. It can remove obstacle of marriage, government servants can get benefits. Also those working in the field of computer, hotel business, medicine should eat jaggery.