एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे जल झूलनी एकादशी व्रत में कैसे पूजा की जाती है. धूप-दीप, मिठाई और पीले फूलों से विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा होती है और सात कलश की स्थापना की जाती है, सातों कलश में सात तरह के अनाज रखे जाते हैं, अनाज में गेहूं, उड़द, मूंग, चने, जौ, चावल और मसूर रखें.