एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने वाले हैं कैसे रत्नों के प्रयोग से दूर हो सकते हैं रोग. ग्रहों के अनुसार रत्न पहनना चाहिए, रत्न पहनने से बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है.माणिक्य पहनने से क्षय रोग, पेट, हड्डियों की समस्याएं दूर होती हैं, कप और कब्ज की परेशानी में आराम मिलता है. मूंगा पहनने से पेट संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, बुखार, कफ, खांसी, पीलिया,बीपी की परेशानियां दूर होती हैं.