एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे अस्त गुरू से सावधान रहने की जरूरत है. गुरू 10 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह 6.28 मिनट पर अस्त होगा. गुरू 28 दिनों के अस्त होगा, 7 नवंबर को उदय होगा, अस्त गुरू महिलाओं और कन्याओं के लिए शुभ नहीं होगा. पति, संतान की तरक्की नहीं होगी, धन लाभ में अड़चनें आएंगी.