एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कैसे होगा महाकल्याण. शुक्रवार को ज्येष्ठ पूर्णिामा है, गुरु मार्गी हो रहे हैं, सूर्य और बुध पर गुरु की शुभ दृष्टि है, चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में है. सूर्य और चंद्रमा शुभ होंगे, शुक्रवार को मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करें, सत्यनारायण भगवान का पाठ करें. इन दिन कोई भी शुरू करने से पैसों का लाभ मिलेगा, पवित्र जल ने नहाएं, राशि अनुसार दान करें. ज्येष्ठ पूर्णिमा का दान करने से शुब फल मिलेगा, विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें, पीले फूल चढ़ाएं, पीली मिठाई चढ़ाएं.