एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कामदा एकादशी के महत्व के बारे में. कामदा एकादशी का व्रत रखने से प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा. कर्ज खत्म होंगे, महिलाओं को पति का सुख मिलेगा. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी मनाते हैं, 27 मार्च, मंगलवार को कामदा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, व्रत रखने से दुख दूर होते हैं, कष्टों से मुक्ति मिलती है, मनोकामना पूरी होगी. धन-दौलत का लाभ होगा, शिक्षा अच्छी होगी, अधुरी मनोकामनाएं पूरी होंगी.