एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कार्तिक पूर्णिमा पर कैसे होंगे मालामाल. शुक्र का भरणी नक्षत्र है, उच्च का चंद्रमा शुभ है, उपाय से जीवन में सुख आएगा, धन-दौलत का लाभ मिलेगा, पढाई अच्छी होगी. सुबह स्नान करके देवाताओं के वस्त्र बदल दें, व्रत भी रख सकते हैं, शनिवार को गुरू नानक जयंती भी है.