एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कार्तिक मास की महिमा के बारे में. 23 अक्टूबर, मंगलवार को कार्तिक मास शुरू हो रहा है, कार्तिक मास में पांच देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. सूर्य देव, गणेश जी, मां लक्ष्मी, शिव जी और विष्णु जी की पूजा की जाती है, धन-दौलत का सुख मिलेगा, परिवार में सुख का आगमन होगा.
Kartik month that falls under Dakshinayana period is regarded as most auspicious month for sadhana.