एस्ट्रो अंकल मे आज हम आपको बताएंगे केसर के इस्तेमाल से कैसे मिलेगा पितरों का आशीर्वाद. हमारी प्रकृति ने केसर को चमत्कारिक और औषिधीय गुणों से भरपूर बनाया है ज्योतिष में भी केसर को चमत्कारिक ही माना गया है. ज्योतिष के अनुसार केसर का संबंध बृहस्पति ग्रह है और इसका प्रयोग करने से अशुभ बृहस्पति शुभ परिणाम देने के साथ साथ पितृ दोष की शांति करता है. केसर के प्रयोग से मान- सम्मान/लोकप्रियता नौकरी व्यापार में सफलता तथा दांपत्य जीवन को सुखद किया जा सकता है. तांबे के लोटे में जल और केसर की सात पत्तियां डालकर भगवान सूर्य नारायण को जल देने से पितृदोष की शांति होती है.
Today in Astro Uncle we will tell you how our fore fathers can be impressed by us of saffron in pitra paksha. Our nature has made saffron miraculous and full of medicinal properties, even in astrology, saffron is considered to be miraculous. We will also tell your horoscope in this episode. Watch Astro Uncle.