एस्ट्रो अंकल में आज हम आपको बताएंगे केतु की बदली चाल का हमारे जीवन में क्या प्रभव पड़ेगा. केतु ग्रह 7 मार्च से अपना घर बदल धनु राशि में जाएगा, केतु वक्री चाल से चलता है, शिक्षा के क्षेत्र पर हो सकता है बुरा प्रभाव पड़े. अमृतमंथन का महाउपाय- सपने में पूर्वज दिखाई दें तो शनिवार या अमावस्या के दिन दूध-चावल का दान करें, अपने पूर्वजों से किसी भी गलती के लिए माफी मांग लें. ऐसा करने से तमाम तरह की समस्याएं दूर हो जाएंगी.
Today we will tell you what impact change in the position of Ketu will leaves on your life. Watch Video.