आज ऐस्ट्रो अंकल में बात करेंगे आपको अपयश मिलने के बारे में. क्यों मिलता है आपको अपयश. दूसरों की मदद करने के बाद भी क्यों नहीं मिल पाता आपको मान सम्मान. साथ ही जानें आने वाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली और अपना राशिफल. सबसे पहले जानते हैं मान सम्मान की प्राप्ति के योग क्या है. जन्मपत्रिका में सूर्य चंद्रमा बृहस्पति शुक्र को अपार सिद्धि दिलाने के लिए जाना जाता है. कुंडली में चतुर्थ भाव सप्तम भाव और दशम भाव को भी मान सम्मान दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य पर्वत बहुत ज्यादा उठा हुआ हो और बलवान हो. कुंडली में सूर्य मेष राशि में स्थित हो और शुभ भाव में हो. जन्म कुंडली में एकादश भाव में उच्च का सूर्य बृहस्पति के साथ संबंध बनाने से मान सम्मान दिलाता है. कुंडली के चतुर्थ भाव का स्वामी उच्च का होकर शुभ भावों में सूर्य के साथ संबंध बनाए तो भी मान-सम्मान की प्राप्ति अवश्य होती है.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the astrological factors responsible for failures in life and how to resolve that issue. Also know good luck tips and what stars have in store for you.