शुक्र प्रधान दिन है, इसलिए दही का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलें, सभी काम बन जाएंगे. मंगल 22 मार्च, गुरुवार दोपहर में वृष राशि में जाएंगे, गुरु की मंगल पर शुभ दृष्टि होगी, मंगल-गुरु का समसप्तक योग बनेगा. गुरु वृश्चिक राशि में है, दोनों एक दूसरे को देखेंगे, खुश खबरी मिल सकती है, घर में क्लेश कम होंगे, पति अपनी पत्नी की बात मानेंगे.