आज का विषय है पुराने बुरे पापों से कैसे छुटकारा पाएं और पापमोचनी एकादशी मनाएं. 1 अप्रैल यानी सोमवार को पापमोचनी एकादशी है. चैत्र कृष्ण एकादशी को पापमोचनी एकादशी मनाते हैं, इस दिन पाप मुक्ति के उपाय किए जाते हैं, इस बार ये एकादशी 2 दिन मनाई जा रही है. 31 मार्च यानी रविवार को साधू-संतों की स्मार्तों की पापमोचनी एकादशी रही, जबकि 1 अप्रैल यानी सोमवार को वैष्णों की एकादशी मनाई जा रही है.
Acharya Bhushan Kaushal will tell you today, how to get rid of sins and celebrate Papmochni Ekadashi. This Ekadashi is the giver of wealth and the destroyer of many sins. Papmochni Ekadashi is being celebrated two days this time. The greatness of keeping vrat on this Ekadashi is depicted in Bhavishya Puran.