एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे चंद्रमा के चमत्कारिक परिणाम की. जानने का प्रयास करेंगे कि कौन से भाव में चंद्रमा शुभ या अशुभ परिणाम देगा. रात के समय हनुमानाष्टक का पाठ कर के सोयें ऐसा करने से आपको लाभ होगा. जरूरतमंद और निर्धन बच्चों को लेखन सामग्री का सुबह के समय दान करें. इससे आपको सफलता मिलेगी. जन्म कुंडली के प्रथम भाव में बैठा हुआ चंद्रमा आपके चेहरे को आकर्षक तथा सुंदर बनाता है. और जानने के लिए देखें एस्ट्रो अंकल का यह एपिसोड.
Today in Astro Uncle we will tell you about the astrological effects and the significance of Moon. Pandit Shiromani Sachin will give you some tips for making your day fortunate. You will also get to know about your daily horoscope. Watch Astro Uncle to know more.