एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कोकिल व्रत की महिमा के बारे में. 8 जुलाई शनिवार को कोकिला व्रत शुरू होगा, व्रत का समापन एक महीने बाद 7 अगस्त को होगा. आषाढ़ पूर्णिमा से सावन पूर्णिमा तक कोयल के रूप में माता गौरी की पूजा होगी, व्रत भी रख सकते हैं.