scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्र्रो अंकल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की महिमा और महत्व

एस्ट्र्रो अंकल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की महिमा और महत्व

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे कृष्ण जन्माष्टमी पर दिव्य महाउपाय होंगी सारी मन्नते पूरी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की महिमा और उसका महत्व क्या है. भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इस बार जन्माष्ठमी 24 अगस्त 2019 को उदया तिथि अष्ठमी सुबह 8:30 तक होने से और रोहिणी नक्षत्र होने के कारण ही 24 अगस्त को मनाना सर्वोत्तम होगा.  सूर्य के सिंह राशि और चंद्रमा के वृषभ राशि में होने तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व और उत्सव मनाया जाता है. लोग रातभर मंगल गीत गाते हैं और भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं तथा अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान कृष्ण को माखन मिश्री तथा तुलसीपत्र का भोग लगाते है.

Krishna Janmashtami 2019, Date, Puja Timings and much more. Astro Uncle will talk about the benefits of offering prayers to Lord Krishna on Krishna Janmashtami. As per Hindu myhthology, it is believed that your wished will get fulfilled if you worship Lord Krishna on this day. Krishna Janmashtami will be celebrated on August 24, 2019. Janmashtami is celebrated when Krishna is believed to have been born according to Hindu tradition, which is in Mathura, at midnight on the eighth day of Bhadrapada month. Know more details from Astro Uncle in this video.

Advertisement
Advertisement