एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कुंडली और लव मैरिज के बारे में... कुंडली देखकर ही अपने साथी को प्रेम का प्रस्ताव दें, ऐसा करने से जोड़ी बनी रहती है, प्यार में सफलता मिलती है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम का होता है, पंचम का स्वामी ग्रह लाइफ पार्टनर के बारे में बताता है, कुंडली के अनुसार अपने पार्टनर का चुनाव करें. शुक्र प्यार का कारक ग्रह है, इसलिए शुक्र के अनुसार ही अपने लाइफ पार्टन को चुनें.