एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कुंडली में बुध का महत्व क्या है. जीवन में बुध का बहुत महत्व होता है, बुध के अशुभ होने से इंसान का जीवन सुखी नहीं रहता है, बुध के उपाय से जीवन सफल बना सकते हैं. कुंडली में बुध चौथे, छठे, आठवें, या बारहवें भाव में हो तो शुभ नहीं होता है, बुध पर राहु और शनि की दृष्टि हो तो बुध शुभ नहीं होता है.