एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे जीवन की सभी परेशानियां कैसे दूर होंगी. 17 फरवरी को शिव योग है, हर काम में सफलता मिलेगी, नौकरी, व्यापार और सेहत से सुधार होगा, शिव जी और और शनि देव की कृपा मिलेगी. शिव जी शनि के गुरु हैं, शिव जी और शनि देव की पूजा करने से लाभ होगा, शिव जी और शनि देव का तिल के तेल से अभिषेक करें.