एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे कर्ज से पाएं छुटकारा.मंगलवार को भौम प्रदोष की पूजा करें और व्रत रखें, इस दिन शिव जी की त्रयोदशी तिथि है. साथ ही सूर्य का रवियोग भी है. सूर्य को बलवान करें, शिवजी और हनुमान जी की पूजा करें.