एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे कर्ज क्यों आता है. कर्ज के लिए मुख्य रूप से मंगल ग्रह को जिम्मेदार माना जाता है. छठे भाव का स्वामी और छठा भाव भी कर्ज के लिए जिम्मेदार होता है. छठे भाव का स्वामी अच्छी अवस्था में ना होने पर और मंगल ग्रह पीड़ित होने पर कर्ज की समस्या बन जाती है. मंगल को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया गया है. मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. तांबा ताम्बा इसकी धातु है और जौ लाल मसूर आदि इसकी दान के अनाज है.
Today in this episode of Astro Uncle we will talk about how astrology affects bad debts. How bad debts occur in our life? Which planet affects this? We will know everything about this. Also, know your daily horoscope here. watch the video for more details.