एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे मां देवी दुर्गा करेंगी मुसीबतों का नाश. मंगलवार को गौरी तृतीय है, इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरुप चंद्रगंठा के साथ मां पार्वती की पूजा भी होगी, दांपत्या का सुख मिलेगा. अभी चंद्रमा मेष राषि में है, मंगलवार को अश्विनी नक्षत्र है, मंगल गुरु के धनु राशि में है, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है.