एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे देवी कुष्मांडा देंगी चारों दिशाओं में सफलता. नवरात्रि के चतुर्थ दिन शक्ति कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है. अपनी हल्की हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्मांडा पड़ा. देवी कुष्मांडा कुंडली में नीच के बुध को नियंत्रित करती हैं तथा अनाहत चक्र को नियंत्रित करती है. मां कुष्मांडा को कुम्हड़ा विशेष रूप से प्रिय होने के कारण भी इनका नाम कूष्मांडा पड़ा. देवी कुष्मांडा की पूजा अर्चना करके नौकरी व्यापार तथा नाक कान गले से संबंधित बीमारियां दूर होती है. देवी कुष्मांडा की विशेष पूजा से वाणी प्रभावित होती है और आपकी वाणी द्वारा कार्य सिद्ध होता है.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer Shiromani Sachin will tell you simple tips to seek blessings of Maa Kushmanda, the fourth form of Goddess Durga. Fourth day of Navratri is dedicated to Goddess Kushmanda who is credited with creating the world with her divine smile. It is believed that worshiping this form of Goddess Durga solves all your problems. Also know what stars have in store for you.