एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां शीतला कैसे करेंगी कल्याण. शरीर को शीतलता प्रदान करने वाली चीजों का सेवन करें, शीतला सप्तमी को दाम-चावल, पूड़ी, सब्जी, लस्सी और हरी सब्जियां बनाएं. अगले दिन भोजन का सेवन करें, शीतला अष्टमी के दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है, शीतला मंदिर जाकर शीतला माता की पूजा करें. शीतला मां को एक दिन पहले बनाए हुए भोजन का भोग लगाएं, मां को नीम की पत्तियां चढ़ाएं, घर में नीम की पत्तियां रखें.