सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी को शाम को प्रवेश कर रहे हैं. सूर्योदय के अनुसार सूर्य 15 जनवरी को मकर राशि में होंगे. उदया तिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 को ही मनाना अच्छा होगा. इस दिन नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें. मकर संक्रांति पर किया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है. इस दिन शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ होता है.
The sun will enter into Capricorn on the evening of January 14. On January 15, Sun will be in Capricorn, so it will be good to celebrate Makar Sankranti on January 15. On this day, donate new blanket, food grains, sesame laddoo and Ghee. Donations made on this day are indestructibly fruitful. On this day, donating lights for Lord Shani is also very auspicious.