आज का विषय है 'उच्च का मंगल देगा लाभ ही लाभ', कारोबार में उन्नति और देगा राजयोग. सैंकड़ों साल बाद मंगल का मंगल संयोग बना है. 2 मई को शाम को 4.19 मिनट पर मंगल मकर राशि में प्रवेश कर रहा है. आपको मिलेंगे 7 महालाभ. लगभग 7 महीने तक मंगल उच्च का रहेगा क्योंकि मंगल लगभग 7 महीने तक मकर राशि में रहेगा. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.