एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मंगला गौरी की कृपा से जीवन में सुख आएगा, सुहाग की रक्षा होगी, सावन का पहल मंगलवार है, मंगल कर्क राशि में नीच के होंगे. 47 दिनों तक मंगल नीच के रहेंगे, 27 अगस्त को सिंह राशि में जाने के बाद मंगल की नीचता भंग होगी, मां मंगला गौरी मुसीबतों से रक्षा करेंगी. पति और संतान की रक्षा होगी.