scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: मंत्रों से सामने आई अड़चन ऐसे करें दूर

एस्ट्रो अंकल: मंत्रों से सामने आई अड़चन ऐसे करें दूर

ऐस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे मंत्रों के द्वारा सभी कार्यों के सिद्ध होने की. हमारे शास्त्रों में मंत्रों की बहुत ज्यादा महत्वता बताई गई है और मंत्रों के द्वारा किसी भी कार्य की मुश्किल को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है तथा मंत्र हमें ऊर्जा भी प्रदान करते हैं.  जब कुंडली में दूसरा या पांचवा भाव पीड़ित हो या पंचम भाव पर राहु की दृष्टि हो तो बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता ऐसे बच्चे का ध्यान भटक जाता है. उपाय के तौर पर हमेशा ऐसे बच्चों को हल्के रंग के वस्त्र पहनकर ही पढ़ना चाहिए.  पढ़ने से पहले ॐ ऐं नमः मन्त्र  कम से कम 11 बार जरूर बोलना चाहिए ऐसा लगातार कुछ दिन करने से बच्चों के मन का भटकाव दूर हो जाता है.  बच्चों को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ़ सिरहाना करके सोना चाहिए.

In Astro Uncle we will tell you about the importance of chants. According to scriptures, the chants hold importance. According to astrology, chants give us energy. Watch video to know more about chants.

Advertisement
Advertisement