scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: मंगल से सेहत का कनेक्शन

एस्ट्रो अंकल: मंगल से सेहत का कनेक्शन

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मंगल का क्या है सेहत से कनेक्शन. मंगल महत्वपूर्ण ग्रह है, इससे हार्मोन्स पर कंट्रोल रहता है, बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास मंगल पर निर्भर करता है. मंगल पेट और दिमाग पर असर डालता है, मंगल पांचनतंत्र का कारक है, पाचन शक्ति बिगड़ने पर दिमाग और पेट पर बुरा असर पड़ता है. चटपटी, तीखा मसालेदार खाना खाली पेट खाने से मंगल खराब हो जाता है, पेट पर बुरा असर पड़ता है, पेट और शरीर में दर्द होता है. खाली पेट लाल टमाटर ना खाएं, पथरी की परेशानी हो सकती है, खाली पेट दही ना खाएं, हाजमें पर बुरा असर होगा. इसके अलावा खाली पेट कभी भी कोल्ड ड्रिंग ना पिएं.

Advertisement
Advertisement