बुध ग्रह रविवार यानी 27 मई को बलवान हो रहे हैं. बुध ग्रह मेष राशि से वृषभ राशि में जा रहे हैं और सूर्य भी वृषभ राशि में हैं. सूर्य और बुध के मिलन से बुधादित्य राजयोग बन रहा है. बुध 14 दिनों तक वृषभ राशि में रहेंगे. बुध ग्रह के बलवान होने से आपको क्या फायदा होगा, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.....