एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे बुधवार के दिन भगवान गणपति कैसे करेंगे बुध ग्रह को मजबूत. बुध ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुन्दर ग्रह है इसीलिए इन्हें राजकुमार ग्रह भी कहा जाता है. इनके पास पृथ्वी तत्व है और यह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी है. बुध ग्रह बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य तथा सुगंध और व्यापार का कारक है. बुध संचार और कान नाक गले से भी संबंध रखता है. बुद्ध से बुद्धि की प्रखरता आती है तथा गणित के और आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है. बिना बुध के बुद्धि का होना लगभग असंभव है. बुध ग्रह यदि पीड़ित हो जाए तो बहन, बेटी, बुआ का सुख नहीं मिल पाता है. बुध ग्रह के खराब होने पर व्यापार में लगाया हुआ पैसा तुरंत फंस जाता है.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you how Lord Ganesha will strengthen the planet Mercury. In astrology, Mercury is the most beautiful planet and hence it is also called prince planet. Mercury is the owner of Virgo and Gemini. It is associated with intellectualism, concentration, speech, beauty and business. If Mercury is weak, it affects your life. Know more about it.