एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मित्र सप्तमी पर कैसे मिलेगा सूर्य का वरदान. 14 दिसंबर को यह उपाय करने से सूर्य की कृपा मिलेगी. दोस्ती कृपा पक्की होगी. शुक्र प्यार का ग्रह भी है. दोस्ती और प्यार में सफलता मिलेगी. इस दिन मित्र नाम से सूर्य की पूजा होगी. सप्तमी तिथि के स्वामी सूर्य हैं. इस दिन सूर्य बहुत बलवान होते हैं. उपाय से सूर्य की कृपा मिलेगी. दोस्ती पक्की होगी. ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. तरक्की मिलेगी.
In this Episode of Astro Uncle, we know about Mitra Saptami. On December 14, this remedy will get the blessings of the sun. Friendship will be confirmed. Venus is a planet of love too. Friendship and love will get success. On this day worship of Sun will be worshiped by friends. The lord of the Saptami date is Sun. Sun is very strong on this day. The remedy will be the grace of the sun. Friendship will be confirmed.