एस्ट्रो अंकल में आज ज्योतिषी शिरोमणि सचिन से हम जानेंगे कि मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi 2019) पर कैसे बढ़ेगा समाज में मान-सम्मान. मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi 2019) मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आती है. इस दिन को मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. आज के दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति सम्भव होती है. साथ ही एस्ट्रो अंकल के इस एपिसोड में ज्योतिषी शिरोमणि सचिन बताएंगे आपका दैनिक राशिफ. देखिए एस्ट्रो अंकल.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer Shiromani Shani will tell you the significance of Mokshada Ekadashi. Also know what stars have in store for you for December 8.