एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे धन लाभ पाने के महामंत्र के बारे में. 2 जून, शनिवार को शनि चतुर्थी है, शनिवार को गणेश चतुर्थी भी है, शनि देव और गणेश जी को प्रसन्न करने से धन लाभ होगा. सुपारी को गणेश जी का रूप माना जाता है, एक सुपारी पर लाल कलावा लपेटकर लाल सिंदूर लगाएं. दूर्वा घास के साथ इसे तिजोरी या अलमारी में रखें, इसके साथ 11 सिक्के भी रखें.