एस्ट्रो अंकल आज बातएंगे बैसाख मास में कैसे बनेंगे धनवाव. बैसाख भगवान विष्णु का महीना होता है, भगवान की पूजा-पाठ करने से धन-दौलत का लाभ मिलता है, विष्णु जी सूर्य के कारक हैं. सूर्य मेष राशि में उच्च के हैं, मंगलवार को सूर्य की सप्तमी तिथि है, शुक्र मार्गी हैं, शुक्र का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. घर की महिला एक लोटा जल लें, जल में गंगाजल मिलाकर सुबह पूरे घर में छिड़कें, बचें हुए जल को मुख्य द्वार पर डालें. मुख्य द्वार पर सुबह-शाम दीपक जलाएं, ध्यान रखें कि बाती लाल कलावे की हो, रविवार को छोड़कर रोज पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं. झाडू लगाने के बाद झाडू को घर की पश्चिम दिशा में छिपाकर रख दें, खाना नहाने और पूजा-पाठ करने के बाद ही बनाएं. अग्निदेव को पहली रोटी का भोग लगाएं, उसके बाद बाकी देवताओं को रोटी का भोग लगाएं. सुबह गाय को पहली रोटी खिलाएं, शाम को अंतिम रोटी कुत्ते को खिलाएं, बिना नहाएं भोजन ना करें, नहाने के बाद केसर का तिलक लगाएं.