scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: चंद्रमा कौन कौन से रोग दे सकता है.

एस्ट्रो अंकल: चंद्रमा कौन कौन से रोग दे सकता है.

एस्ट्रो अंकल आज आपको बातएंगे चंद्रमा कौन-कौन से रोग दे सकता है. चंद्रमा हमारे मन का कारक होने के साथ-साथ हमारी माता और चतुर्थ भाव का भी कारक है. चंद्रमा जल का कारक भी है इसीलिए हमारा शरीर जल तत्व से बना हुआ है. यह जल तत्व चंद्रमा से नियंत्रित होता है. शरीर में जल तत्व की समस्या होने से विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं जैसे मानसिक रोग, शीतजन्य रोग और हार्मोन्स की समस्याएं तथा मन की उदासी बनी रहती है. अपने खान पान और जीवनचर्या तथा रंगों के प्रयोग से हम चंद्रमा को मजबूत भी कर सकते हैं.

In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the effects of moon on your health. Moon is considered the Queen of the Solar System and is capable of giving mental power and prosperity as per astrology. In a horoscope, prosperity in life is directly linked with the combined position of Moon and Jupiter. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement